जीका (ZIKA) वायरस, जानकारी ही बचाव है
हाल में जीका वायरस से सबसे प्रभावित होने वालाा देश ब्राजील है. ब्राजील में जीका वायरस का प्रभाव इतना भयानक हो गया है कि वहां की सरकार को सार्वजनिक तौर से ऐलान करना पड़़ा कि लोग अभी फैमली प्लानिंग से दूर रहे. डॉक्टर महिलाओं को गर्भधारण से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. जीका वायरस मच्छर से फैलता है. यह सीधे नवजात को अपना शिकार बनाता है. इस वायरस से प्रभावित होने वाले बच्चे की सारी जिंदगी विशेष देखभाल करनी पड़ती है. ब्राजील सरकार को डर है कि अभी जन्म लेने वाले बच्चों की पूरी पीढ़ी ही कहीं शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग न हो जाए. इस साल ऐसे 2400 मामले सामने चुके हैं, जबकि पिछले साल केवल 147 मामले थे.क्या है जीका वायरस का इतिहास?
- जीका वायरस 1940 में सबसे पहले युगांडा में पाया गया था.
- बाद में यह महामारी की तरह अफ्रीका के कई हिस्सों में फैला गया.
- अफ्रीका के बाद ये दक्षिण प्रशांत और एशिया के कुछ देशों में भी फैला.
- कुछ समय पहले यह लैटिन अमेरिका पहुंचा है.
- साल 2016 की शुरुआत में यह ब्राजील में दिखा.
- डॉक्टरों का मानना है कि 2014 के फुटबॉल विश्व कप के दौरान ये वायरस एशिया या दक्षिण प्रशांत से आया होगा.
कब, कहां, कितने केस सामने आए?
- 1940 में युगांडा में पाया गया
- 2013 में फ्रांस पहुंचा
- 2014 न्यू कैलिडोनिया और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पाया गया.
- 2014 अमेरिकी राज्य चिली पहुंचा
- 2015 ब्राजील 2400 नए मामले
जीका वायरस के हमले का क्या होता है असर?
- सिर छोटा और दिमाग अविकसित रह जाता है
- बीमारी का नाम माइक्रोसेफली है
- माइक्रोसेफली एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है
- इसमें बच्चे का सिर छोटा रह जाता है
- बच्चे के दिमाग का भी पूरा विकास नहीं होता है
जीका वायरस के क्या हैं लक्षण?
- बुखार, जोड़ों में दर्द, आंखों में जलन
- खुलजी, हाथ पांव में सूजन
जीका वायरस से बचने के क्या हैं उपाय?
- विज्ञान ने अभी इसे रोकने में सफलता हासिल नहीं की है,
कैसे फैलता है जीका वायरस?
- अमेरिका में इस तरह के मच्छर टैक्सास, हवाई और फ्लोरिडा में मिलते हैं
- डेंगू भी फैलाता है जीका यानी जीका वायरस एंडीज इजिप्टी नामक मच्छर से फैलता है
- एडीज इजिप्टी वही मच्छर है जो यलो फीवर, डेंगू और चिकनगुनिया फैलाता है
- जीका को पहचानना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके कोई विशेष लक्षण नहीं हैं.
Waise aap sirf uppsc ke baare me hi batate h ...... Agar aapke paas kuchh time ho to ias ke baate me v bataye
ReplyDelete