करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जो अथाह सागर की तरह है. जितना पढ़ेंगे उतना कम लगेगा. लेकिन सफल लोगों का मानना है कि करेंट अफेयर्स में भी बहुत-सी ऐसी चीजें होती हैं जो परीक्षा में आनी तय हैं. एक आम प्रतियोगी छात्र उसे आसानी से गेस कर सकता है. परीक्षा की दृष्टि से हम यहां पर करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ तथ्य प्वाइंट वाइज पेश कर रहे हैं. उम्मीद है कि इनमें से कुछ सवालों से आपकी मुलाकात परीक्षा हॉल में होगी. अगर वक्त निकाल सकें तो 5 मिनट का वक्त निकालकर इसे देख लें.
परीक्षा की नजर से देखें तो स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट शहरों से प्रश्न आना तय हैं. ध्यान रहे स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी की सूची में आपको कंफ्यूजन हो सकता है, लिहाजा नीचे दिए तथ्यों को अच्छी तरह से याद कर लें. नीचे के तथ्यों में से एक से दो सवाल आने तय हैं.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शहरों की रैंकिंग
परीक्षा की नजर से देखें तो स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट शहरों से प्रश्न आना तय हैं. ध्यान रहे स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी की सूची में आपको कंफ्यूजन हो सकता है, लिहाजा नीचे दिए तथ्यों को अच्छी तरह से याद कर लें. नीचे के तथ्यों में से एक से दो सवाल आने तय हैं.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शहरों की रैंकिंग
- 2 अक्टूबर 2014 को मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की.
- स्वच्छ भारत मिशन का संबंध केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से हैं. एम वेंकैया नायडू शहरी विकास मंत्री हैं
- स्वच्छ सर्वेक्षण-2016 में 73 शहरों को शामिल किया गया.
- मैसूर को पहला स्थान, चंडीगढ़ को दूसरा स्थान मिला.
- यूपी के 7 शहरों को रैंकिग दी गई-
- इलाहाबाद-22 (UP में पहला), लखनऊ-28, कानपुर-45, आगरा-47, वाराणसी-65, गाजियाबाद-67 और मेरठ-69 स्थान.
100 स्मार्ट सिटी परियोजना
- भारत के शहरों को इंटरनेशनल स्तर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत की है.
- 100 शहरों को स्मार्ट शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
- स्मार्ट सिटी परियोजना भी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के तहत आती है.
- 28 जनवरी 2016 को स्मार्ट सिटी चैलेंज प्रतियोगिता के तहत 20 शहरों की सूची जारी की गई.
- भूवनेश्वर-नंबर-1 (पहला), भोपाल-नंबर-20 (आखिरी)
- मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा 3 शहर इस लिस्ट में हैं.
- यूपी का एक भी शहर में इस लिस्ट में नहीं हैं. (IMP)
- सूची में शामिल अहमदाबाद मात्र एक ऐसा शहर है जिसकी आबादी 50 लाख से ज्यादा है.
NOTE:-पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया नीचे फेसबुक शेयर का बटन जरुर दबाएं
No comments:
Post a Comment