टी.एन कौशल... सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी
करनेवालों के बीच ये नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. किसी को यकीन
नहीं हो रहा है कि 2011 बैच के आई.एफ.एस टीएन कौशल ने सिर्फ इसलिए नौकरी
छोड़ दी क्योंकि आईएएस एक्जाम में लगातार हिन्दी मीडियम के छात्रों के
कामयाबी का प्रतिशत कम होता जा रहा है. सिविल सर्विसेज परीक्षा का
चक्रव्यूह तोड़ने के लिए कौशल ने एक शानदार रणनीति तैयार की है. कौशल ने इस
रणनीति को खुद आजामाया है और कामयाब हुए हैं.
![]() |
IAS की ट्रेनिंग के दौरान टी.एन. कौशल (बाएं से दूसरे) |
टी.एन. कौशल |
कौशल कहते हैं, "हिन्दी मीडियम के छात्रों को IIT, AIIMS, IIM जैसे देश के टॉप यूनिवर्सिटिज में पढ़े छात्रों से कंपटिशन करना पड़ रहा है. लेकिन हिन्दी मीडियम के छात्र और कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले टीचर पुराने ढर्रे पर ही पढ़ाई करा रहे हैं. इसी वजह से हिन्दी मीडियम के छात्रों का प्रतिशत लगातार कम हो रहा है."
पूर्व राज्यपाल से मुलाकात के दौरान टी.एन. कौशल सर |
कौशल ने हिन्दी मीडियम छात्रों के लिेए एक त्रिस्तरीय प्लान तैयार किया है. अगर छात्र इस प्लान के तहत तैयारी करें तो उन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है. सिक्रेट प्लान के बारे में खुलासा करते हुए कौशल कहते हैं," अपने अनुभवों के आधार पर मैंने पाया है कि अब तैयारी के लिए स्मार्ट रणनीति की जरुत है. सिर्फ किताबें पढ़ने से काम नहीं चलेगा. अब किताब के साथ-साथ दुनिया को देखने और समझने का नजरिया भी बदलना पड़ेगा. और ये सब एक दिन में नहीं होगा. इसके लिए 1 से 2 साल की दीर्घकालीन रणनीति बनानी होगी. अगर इस रणनीति पर चलने के लिए छात्र तैयार हैं तो मेरी गारंटी हैं सफलता उनके कदम चूमेंगी." देश की सबसे बड़ी नौकरी छोड़कर टीएन कौशल ने जो बीड़ा उठाया है वो काबिले तारिफ है.
![]() |
IAS की ट्रेनिंग के दौरान साथी मित्रों के साथ टी.एन. कौशल सर |
टी.एन. कौशल सर इन दिनों दिल्ली की मुखर्जीनगर में ट्रांसफार्मर आई.ए.एस. अकादमी में प्रतियोगी छात्रों का मार्ग दर्शन कर रहे हैं. आप उनसे पूर्व अप्वाइंटमेंट लेकर मिल सकते हैं. पता और नंबर है...
ट्रांसफार्मर आई.ए.एस. अकादमी
A-1, कमार्शियल, कॉम्प्लेक्स, मेन रोड़, मुखर्जी नगर, नई दिल्ली
09953126338
09717156339
दोस्तों इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी छात्रों तक पहुंचाएं. नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल सके.
दोस्तों इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी छात्रों तक पहुंचाएं. नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल सके.
Yes i join ias become
ReplyDeleteT. N. Sir you are great thanks
ReplyDeleteYes i join ias become
ReplyDelete