IAS 2016 का प्रारंभिक परीक्षा का पेपर खत्म हो चुका है. पेपर को लेकर सोशल मीडिया और परीक्षार्थियों के बीच तरह तरह की चर्चा है. इस चर्चा के बीच जगदीश जी ने अपनी वॉल पर एक बेहतरीन पोस्ट प्रकाशित की है. इसे पढ़ने के बाद सारी दुविधाएं खत्म हो जाएंगी. अगर आप आई.ए.एस की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें. नीचे हम उऩकी पोस्ट हू-ब-हू पोस्ट कर रहे हैं.
आई. ए. एस. के सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में समसामयिकी हमेशा निर्णायक होता है।
मैं अपने सभी अटेम्ट में आई ए एस मुख्यपरीक्षा दिया क्योंकि मेरा करेंट बहुत ही मजबूत होता था।
इसके लिए मैं चार तरीके अपनाया था :-
1. प्रतिदिन आधा घंटा या 45 मिनट दैनिक जागरण पढने के बाद उसकी कटिंग स्क्रैप बुक प्रायः खराब पुराने दर्पण पर चिपकाता था तथा बीच बीच में उन्हे देखता रहता था।
2. प्रतिदिन 15 मिनट शाम का रेडियो पर राष्ट्रीय समाचार अवश्य ध्यान से सुनता था (संभव हो तो BBC 15 मिनट का सुबह या शाम का समाचार अवश्य सुने मै हमेशा सुनता रहता था)
3. प्रतियोगिता दर्पण का करेंट वाला पोर्शन अलग से निकाल कर स्टेपल कर विधिवत् पढकर अंडरलाइन कर लेता था।
जिससे परीक्षा से पहले आसानी से दोहराया जा सके।
जिससे परीक्षा से पहले आसानी से दोहराया जा सके।
4. परीक्षा से एक महीने पहले आने वाले विवास पैनोरमा के समसामयिक को बहुत ही विधिवत् पढता था।
यह प्री. के साथ-साथ मुख्य परीक्षा के लिए भी बहुत उपयोगी होता है।
यह पूरी तरह से मेरा व्यक्तिगत विचार है किसी को पसंद ना आए तो टंच कसने जरुरत नहीं।
IAS 2016 की ANSWER KEY यहां से डाउऩलोड कर सकते हैं....CLICK.
Very good though for everyone because every person inspiration reading this topic
ReplyDelete