प्रिय दोस्तों,
UPSC Prelims में सिर्फ़ एक दिन बाक़ी है। ख़ुशनुमा मिज़ाज के साथ हँसते-खेलते पेपर देकर आएँ और मेहरबानी करके आख़िरी दिन तनाव न लें। परीक्षा भवन में कुछ बातों का ध्यान रखें।
1-ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्रिंट कर लें और एक एक्स्ट्रा प्रति भी रख लें
2- एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों को ज़रूर पढ़ें।
3- समय से थोड़ा पहले ही पहुँचे, जो लोग एकदम अंत में पहुँचते हैं वो हड़बड़ा जाते हैं।
4- ज़रा भी कंफ्यूजन हो तो इंग्लिश वर्जन भी देख लें।
5- मेहरबानी करके पहले पेपर के बाद उसके प्रश्नों के उत्तर न मिलायें और दूसरा पेपर भी ठीक से दें।
6- नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई है, अतः आपने अपने हिसाब से जो भी रणनीति तय की है, उसके हिसाब से आगे बढ़ें।
7- पेपर आसान आये या मुश्किल, होता सबके लिए एक जैसा ही है, इसलिए ज़्यादा टेंशन न लें।
8- दोनों पेपर देने के बाद लौटकर आराम करें और जल्दबाज़ी में तैयार की जाने वाली ग़लत-सलत answer keys के चक्कर में न पड़ें।
9-खास तौर पर दोनों पेपर्स के बीच में तो answer key क़तई न मिलाएँ।
10- फ़र्स्ट और सेकिण्ड दोनों पेपर में पूरा समय दें, निपटाकर भागने की जल्दी न करें।
10- फ़र्स्ट और सेकिण्ड दोनों पेपर में पूरा समय दें, निपटाकर भागने की जल्दी न करें।
No comments:
Post a Comment